राज्य

भावुक हुए पीएम मोदी, कोई परेशानी हो तो बताना

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पीएम मोदी ने गुजरात के भरूच में आयोजित ‘उत्कर्ष समारोह के लाभार्थियों से बातचीत की। पीएम मोदी कार्यक्रम वर्चुअली शामिल हुए। लाभार्थियों से बातचीत के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब पीएम भावुक हो गए। बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।पीएम एक लाभार्थी की बेटी से बातचीत के दौरान भावुक हो गए। लाभार्थी ने बताया कि उसकी बेटी आल्या बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है। पीएम मोदी ने लाभार्थी की बेटी आल्या से बात की। पीएम ने पूछा कि उसे डॉक्टर बनने का विचार कब आया? आल्या ने बताया कि पिता जी की तबीयत को देखकर उसे डॉक्टर बनने का ख्याल आया… ये बोलते ही आल्या रुक गई और भावुक हो गई। उसे देखकर पीएम मोदी भी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक गए।

पीएम नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के भरूच में उत्कर्ष समारोह में शामिल हुए।

मोदी ने कुछ सेकंड रुके और कहा, ‘बेटी तुम्हारी संवेदना ही तुम्हारी ताकत है।’ मोदी ने आल्या के पिता से ये भी कहा, ‘बेटियों का सपना आपको पूरा करना है और कुछ कठिनाई हो तो मुझे बताना।’ पीएम मोदी ने जब ये बातें कही तो वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई।

Related Articles

Back to top button