फास्टैग का ट्रायल सफल
स्वतंत्रेश,लखनऊ :आखिरकार यमुना एक्सप्रेस-वे पर फास्टैग की शुरुआत हो गई है। एक्सप्रेस-वे का संचालन कर रही कंपनी जेपी इंफ्राटेक के वाहनों पर शुक्रवार को इसका सफल ट्रायल हुआ। शनिवार से यात्रियों के लिए फास्टैग की सुविधा मिलने की संभावना है। फास्टैग शुरू होने से एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों को नकद टोल टैक्स भुगतान के झंझट से मुक्ति मिलेगी।
यमुना प्राधिकरण ने 15 जून से यमुना एक्सप्रेस-वे पर फास्टैग सुविधा शुरू होने का दावा किया था, लेकिन एक्सप्रेस-वे के टोल टैक्स डाटा एवं साफ्टवेयर को इंडियन हाइवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (आइएचएमसीएल) के साफ्टवेयर के साथ लिंक करने में अड़चन आने से तय समय पर यात्रियों को फास्टैग सुविधा नहीं मिल सकी
एक ही फास्टैग से होगा टोल टैक्स भुगतान
टोल टैक्स भुगतान के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे व राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ही फास्टैग कार्य करेगा। एक्सप्रेस-वे के दोनों रास्तों पर दो-दो लेन पर फास्टैग की सुविधा होगी। अन्य टोल बूथ नकद भुगतान के लिए होंगे। फास्टैग लेन में बिना फास्टैग वाहनों के गुजरने पर भी सामान्य टोल टैक्स लिया जाएगा।