उत्तर प्रदेशराज्य

दो साल की बच्ची को लोहिया संस्थान ने दी नई जिंदगी

स्वतंत्रदेश, लखनऊ:डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलरी साइंसेज के प्रयास से लीवर कैंसर से पीड़ित दो साल की बच्ची को नई जिंदगी मिली है। ट्यूमर सहित लीवर का बड़ा हिस्सा निकालकर बच्ची को कैंसरमुक्त कर दिया गया है। हालांकि, आपरेशन के साथ लिवर का 85 फीसद हिस्सा निकाल दिया गया है। डाक्टर का मानना है कि उम्र के साथ बच्ची का लिवर सामान्य आकार में आ जाएगा।

लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और आइएसबीएस दिल्ली के चिकित्सकों ने लखनऊ की दो साल की मासूम को नई जिंदगी दी है। 

लखनऊ की मूल निवासी दो साल की बच्ची को पेट में लगातार दर्द के बाद जांच कराई गई तो लिवर में ट्यूमर की पुष्टि हुई। बच्ची का इलाज कर रहे डाक्टरों ने करीब चार माह पहले अप्रैल में लोहिया संस्थान रेफर कर दिया। लोहिया संस्थान में प्रदेश के इकलौते पीडियाट्रिक हेपेटोलाजिस्ट और गैस्ट्रोएंट्रोलाजिस्ट डा. पीयूष उपाध्याय ने इस केस को बारीकी से समझा। डा. पीयूष ने बच्ची का बायोप्सी और सीटी स्कैन कराया। जांच रिपोर्ट में बच्ची के लिवर में कैंसरयुक्त ट्यूमर की पुष्टि हुई। खास बात यह है कि ट्यूमर एडवांस स्थिति में था। डा. पीयूष के मुताबिक, ट्यूमर की स्थिति को देखते हुए लिवर प्रत्यारोपण की योजना बनाई गई। हालांकि, उन्होंने इस दौरान बच्ची की कीमोथेरेपी शुरू की। कीमोथेरेपी की वजह से ट्यूमर का आकार काफी कम हो गया। इसके बाद आपरेशन करने की योजना बनाई गई। डा. पीयूष उपाध्याय के सटीक इलाज और सहयोग से स्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलरी साइंसेज दिल्ली में बच्ची की सफल सर्जरी हुई। ट्यूमर सहित लीवर का लगभग 85 फीसद हिस्सा निकाल दिया गया। डा. पीयूष कहते हैं, अब बच्ची पूरी तरह से कैंसरमुक्त हो चुकी है। निदेशक डा. सोनिया नित्यानंद के निर्देश पर बच्ची की कीमोथेरेपी सहित अन्य मेडिकल उपचार संस्थान में बिल्कुल मुफ्त किया गया।

Related Articles

Back to top button