उत्तर प्रदेशराज्य

अंधभक्ति में गई जाने

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शुक्रवार को एक मकान में पिता-पुत्र का शव मिला। जबकि मां बेसुध हालत में थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। आसपास के लोगों के मुताबिक, बीते चार दिनों परिवार के लोगों ने खुद को घर में कैद कर रखा था। कोई भी बाहर नहीं निकला। स्थानीय लोग घर में तंत्र-मंत्र जैसी गतिविधि होने की चर्चा कर रहे हैं।

यह फोटो कौशांबी की है। पुलिस ने घर के भीतर की परिस्थितियों की तहकीकात की है।

पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बे में नौसे (32 साल) अपनी पत्नी गुलनाज (28 साल) और तीन बच्चों अरमान (03 साल), महरा (02) व वजीहा (04 साल) के साथ रहता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, पूरा परिवार आसपास के लोगों से बातचीत नहीं करता था। पिछले 4 दिनों से पड़ोसियों ने परिवार को घर से बाहर निकलते हुए नहीं देखा था। पड़ोसी काजी असद ने बताया कि बेटियों महरा व वजीहा को रोता देख वे घर के भीतर दाखिल हुए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने दोनों को घर से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि नौसे, अरमान व गुलनाज कमरे में पड़े हैं। नौसे व अरमान मृत पाए गए जबकि गुलनाज बेसुध मिली। गुलनाज को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, पिपरी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना कर घटना के राज से पर्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन अब तक मौत का रहस्य बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button