आयोग ने प्रिंसिपल के 363 पदों निकाली वैकेंसी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 363 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्तियां दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के लिए निकाली गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
प्रिंसिपल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें। अब यह एक नई विंडो की ओर निर्देशित होगा। इसके बाद ‘विभिन्न भर्ती पद के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन’ पर क्लिक करें।
फिर यूपीएससी प्रिंसिपल भर्ती 2021 की ओर निर्देशित किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म कर भर सकते हैं।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
प्रिंसिपल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं किसी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल / हायर सेकेंडरी में शिक्षण का 10 वर्ष का अनुभव (उप प्रधानाचार्य / स्नातकोत्तर शिक्षक / प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) होना चाहिए।