उत्तर प्रदेशराज्य

ठगी का शिकार हुए युवक ने की आत्महत्या

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :इनाम का लालच देकर ठगों के गिरोह ने एक युवक से कई किस्तों में करीब डेढ़ लाख रुपये कई खातों में डलवाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बराबर पैसे मांगने व आर्थिक रुप से टूट जाने के कारण युवक ने आत्महत्या कर ली। साथ ही सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार ठगों को ठहराया है।

लखीमपुर में ठगी के शिकार युवक ने की आत्महत्या बराबर पैसे मांगने व आर्थिक रुप से टूट जाने के कारण युवक ने आत्महत्या कर ली। साथ ही सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार ठगों को ठहराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ग्राम महाराज नगर निवासी हरीराम उर्फ सिनकेश 42 पुत्र मूलचंद्र ने सुसाइड नोट मे लिखा कि वह आत्महत्या कर रहा है। उसकी मौत के जिम्मेदार संदीप कुमार अवस्थी वोडाकेयर सेंटर एनसीआर दिल्ली, सुमित राठौर, ठाकुर, आरके शर्मा हैं। उक्त लोगों ने उसे फोन पर झांसा देते हुए बताया कि वह उनके खाते में 9500 रुपये डाल दे, तो उसे 14 लाख 50 हजार रुपए मिलेंगे। जिस पर वह उनके झांसे में आ गया और उसने उक्त के द्वारा बताए गए अभिषेक कुमार, शिखा ब्रजवासी, गुडडी देवी के खातों में सात बार में करीब डेढ़ लाख रुपये डाल दिए। इसके बाद उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। इससे आहत होकर उक्त को जिम्मेदार ठहराते हुए उसने मंगलवार को गांव के बाहर एक पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह लोगों ने जब गांव के बाहर पेड से शव लटकता देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया।

Related Articles

Back to top button