उत्तर प्रदेशराज्य

लोहिया संस्थान में कर्मचारियों का प्रदर्शन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लोहिया संस्थान के कर्मचारी श्रीराम यादव को अभी तक लखनऊ पुलिस खोज नही सकी है। मंगलवार को संस्थान परिसर में एडमिन ब्लॉक के सामने धरने पर बैठे परिजनों के पक्ष में कर्मचारी व मेडिकल सपोर्ट स्टॉफ भी उतर आया। इस दौरान कार्य बहिष्कार कर उतरे स्टॉफ ने 3 दिन बीत जाने के बाद भी कर्मचारी के बाबत कोई खोज खबर लगाने में असफल रही विभूतिखंड पुलिस पर भी सवाल खड़े किए। इस बीच कर्मचारियों व मेडिकल सपोर्ट स्टॉफ के प्रदर्शन में शामिल होने से अस्पताल में भर्ती मरीजों व तीमारदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

लोहिया संस्थान में एडमिन ब्लॉक के सामने धरने पर परिजन - Dainik Bhaskar
लोहिया संस्थान में एडमिन ब्लॉक के सामने धरने पर परिजन

दरअसल शनिवार शाम से लोहिया संस्थान के कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीराम यादव लापता है। परिजनों के मुताबिक दो लड़के उन्हें गाड़ी खरीदने के बहाने उन्हें घर से ले गए थे। गाड़ी की टेस्ट ड्राइव कराने के लिए साथ गए श्रीराम से पहले उनकी पत्नी की फोन पर भी बात हुई। पर रात करीब साढ़े 9 बजे के बाद से उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। परिवार के लोगों ने बताया कि अंतिम बार जब उनसे बात हुई तो वह CNG डाला कर घर आने की बात कह रहे थे फिर काफी देर तक जब वह नही पहुंचे तो पुलिस को सूचना दी गई। लापता कर्मचारी के परिजनों ने पुलिस पर ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस जांच शुरु कर मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की बात कह रही थी। इस बीच जब 2 दिनों तक कर्मचारी को कोई खबर नही मिली तो बेहाल परिवार के सदस्य संस्थान परिसर में धरने पर बैठ गए। मंगलवार को परिजनों के समर्थन में संस्थान के अन्य कर्मचारी व स्टॉफ भी खड़े नजर आएं।

Related Articles

Back to top button