लग्जरी बस में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : कूरेभार थाना के एक गांव में लग्जरी बस में एक किशोरी के साथ खलासी व चालक ने सामूहिक दुष्कर्म किया। बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान इस बस में एक आरोपित, पीड़ित किशोरी और उसकी चचेरी बहन पकड़ी गई। आरोप है कि चचेरी बहन ने ही चालक और खलासी से दुष्कर्म के किशोरी का सौदा किया था और उसे बीते सोमवार की रात बहला-फुसलाकर लग्जरी बस में ले गई थी। इस सनसनीखेज वारदात का राजफाश करते हुए पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया गया है।
अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर बुधवार को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक लग्जरी बस आती दिखाई दी। पुलिस ने बस को रोकवा लिया। चालक ने बताया कि बस के अंदर कोई नहीं है। इसी दौरान पुलिस को बस की पिछली सीट पर एक बच्चा लिए युवती व किशोरी बैठी दिखाई दी। मामला संदिग्ध देख बस समेत सभी को थाने ले जाया गया और पूछताछ शुरू कर दी गई। किशोरी ने बताया कि उसकी मर्जी के बिना बस चालक हरि मंगल यादव व खलासी कुलदीप निवासी निवासीगण कुदारन गलिबहा, सुलतानपुर ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।