नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:शासन के निर्देश पर एक सप्ताह तक चले अभियान में रेंज की पुलिस ने अभियान चलाकर एक सप्ताह में 1.21 करोड़ का मादक पदार्थ पकड़ा। तस्करी करने वाले 39 आरोपितों की 8.20 करोड़ की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट में जब्त कराया। अभियान के दौरान गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज चारों जिलों में 429 मुकदमा दर्ज कर 454 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की।
डीआइजी (DIG) रेंज जे. रविन्दर गौड ने बताया कि मादक पदार्थ की खरीद, बिक्री, तस्करी करने वालों पर कार्रवाई के लिए 24 से 31 अगस्त तक एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्मैक, गांजा, कच्ची व हुक्का बार पर विशेष ध्यान था।
गोरखपुर पुलिस ने नौ आरोपितों का खोली हिस्ट्रीशीट
थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे कि अभियान के बाद अगर क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी व बिकने की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गोरखपुर जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने और बेचने वाले नौ आरोपितों की हिस्ट्रीशीट खोली है। जबकि पांच हुक्काबारसील करते हुए 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।