उत्तर प्रदेशराज्य

मोदी बरेली से शाहजहांपुर पहुंचे

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश को रोड कनेक्टिविटी का एक और बड़ा तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री मोदी शाहजहांपुर में मेरठ को प्रयागराज से जोडऩे वाले 594 किलोमीटर लम्बे गंगा एकसप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरेली से त्रिशूल एयरबेस पर विशेष विमान से उतरे। 

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरेली से त्रिशूल एयरबेस पर विशेष विमान से उतरे। इसके बाद हेलिकाप्टर के बेड़े के साथ शाहजहांपुर रवाना हो गए। बरेली के त्रिशूल एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। यहां पर दस मिनट के विश्राम के बाद एमआई-17 हेलिकाप्टर से शाहजहांपुर पहुंचे। जहां गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद जनसभा भी करेंगे। उनका जनसभा रोजा के रेलवे मैदान में है। जनसभा स्थल पर एक्सप्रेस वे का प्रतिरूप देखेंगे प्रधानमंत्री। गंगा एकसप्रेसवे पर शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील में हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी। आज के इस कार्यक्रम में बदायूं, शाहजहांपुर तथा हरदोई से लोग पहुंचे हैं। यह तीनों जिले एक्सप्रेस वे के रूट में शामिल हैं। 

Related Articles

Back to top button