उत्तर प्रदेशराज्य

काउंसलिंग स्थगित, आज दो बजे शुरू होनी थी

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के अंतर्गत काउंसलिंग की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आज, 19 अक्टूबर को अब से कुछ ही देर पहले यूपी बीएड काउंसलिंग 2020 को स्थगित किये जाने से सम्बन्धित नोटिस जारी किया गया। यूपी बीएड काउंसलिंग 2020 स्थगन नोटिस के अनुसार काउंसलिंग को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय में यूपी बीएड के लिए राज्य समन्वयक की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यूपी बीएड काउंसलिंग 2020 संशोधित कार्यक्रम को जल्द ही जारी किया जाएगा। बता दें कि यूपी बीएड 2020 काउंसलिंग की प्रक्रिया को पहले भी स्थगित किया जा चुका है। पूर्व संशोधित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण की यूपी बीएड काउंसलिंग 2020 आज, 19 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शुरू होनी थी, जो कि 22 अक्टूबर की रात्रि 11.59 तक चलनी थी। वहीं, इससे पहले यूपी बीएड काउंसलिंग 21 सितंबर से शुरू होनी थी।

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आज 19 अक्टूबर को अब से कुछ ही देर पहले यूपी बीएड काउंसलिंग 2020 को स्थगित किये जाने से सम्बन्धित नोटिस जारी किया गया

यूपी बीएड काउंसलिंग 2020 कार्यक्रम के अनुसार प्रक्रिया 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलनी थी। पहले चरण के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 24 अक्टूबर तक होने थे और च्वाइस लॉकिंग 26 अक्टूबर तक होनी थी। वहीं, सीटों का आवंटन भी 26 अक्टूबर को ही होना था। हालांकि, विश्वविद्यालय द्वारा अब पूर्व घोषित कार्यक्रम को स्थगित किये जाने के बाद काउंसलिंग की फिर से संशोधित कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को यूपी बीएड काउंसलिंग 2020 संशोधित कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर विजिट करते रहना चाहिए।

यूपी बीएड काउंसलिंग में के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

 

उम्मीदवार को माता या पिता के नाम से बैंक एकाउंट का विवरण (एकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, बैंक नाम, ब्रांच नाम) भरना होगा। उम्मीदवारों के सीट आवंटन न होने पर जमा किये गये एडवांस फीस या पूल काउंसलिंग में जमा की गयी पूरी फीस इसी एकाउंट में वापस होगी। जिन उम्मीदवारों ने इसी वर्ष क्वालिफाईंग परीक्षा दी है, उन्हें अपनी मार्क-शीट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

Related Articles

Back to top button