लो इममुनिटी के बच्चों को ज्यादा खतरा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:चीन में कहर ढा रहे कोरोना के घातक वेरिएंट BF.7 को लेकर डॉक्टरों की चिंताए बढ़ रही हैं। इस बीच बच्चों को डॉक्टर्स के सबसे बड़े संगठन IAP यानी इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिशियन के टॉप मेंबर्स ने यह माना हैं कि फिलहाल कोरोना के इस नए वेरिएंट के असर को लेकर अनिश्चितता बरकरार हैं।
यही कारण हैं कि फुल अलर्टनेस बरतने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष तौर पर कम इम्युनिटी के बच्चों को हर तरह से सचेत रहने को कहां जा रहा हैं। वही कोरोना की जद में आने वाले बच्चों के इलाज में कोताही न बरतने के साथ गंभीर परिस्थितियों को लेकर तैयार रहने की बात कही जा रही हैं।फिलहाल इस नए वेरिएंट को लेकर अन्सर्टन्टी का माहौल हैं। हालांकि पूरी उम्मीद हैं कि यह सीवियर नही होगा। पर अलर्टनेस में कमी नही लानी हैं। लापरवाही भारी पड़ सकती हैं। यह सही समय है कि हमें सभी वेंटिलेटर रिवाइव कर लेना चाहिए, साथ ही मेडिकेशन समेत सभी तैयारियों को पूरा कर लेना चाहिए।लो इम्युनिटी के बच्चों को हमेशा से कोरोना से बचकर रहने होगा, यह पहले भी कहां गया हैं। वही BF.7 वेरिएंट के लिए भी यही लागू हैं। अहम बात यह हैं कि यदि बच्चें इसकी चपेट में आ रहे हैं तो तुरंत उन्हें आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज करें। जिससे की उन्हें गंभीर होने से बचाया जा सकें।