कुमेरावादी पार्टी को सात सीट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:छोटे दलों के साथ गठबंधन पर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उतरी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव डैमेज कंट्रोल में भी माहिर हैं। अपना दल कुमेरावादी पार्टी के साथ सीटों को लेकर तालमेल गड़बड़ होने पर पल्लवी पटेल के साथ अन्य ने भी नामांकन से इन्कार कर दिया था। मामला तूल पकडऩे पर अखिलेश यादव ने मोर्चा संभाला और अपना दल कुमेरावादी पार्टी को सात सीट देने पर राजी हैं। इसके साथ ही केन्द्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल को समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी दिया है।
अखिलेश यादव से सोमवार को भेंट करने के बाद पल्लवी पटेल अब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ कौशांबी के सिराथू से नामांकन करने पर राजी हैं। पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी के सिंबल यानी साइकिल चुनाव चिन्ह लेकर मैदान में उतरेंगी। समाजवादी पार्टी और अपना दल कुमेरावादी पार्टी के बीच सात सीटों पर बात बनने के बाद पल्लवी पटेल सिराथू से चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं। पल्लवी पटेल पाचवें चरण के मतदान वाले क्षेत्र में नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सिंबल पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान पूर्व सांसद और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद रह सकती हैं। सिराथू सीट से भाजपा के प्रत्याशी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हैं।