उत्तर प्रदेशराज्य

सीतापुर हाईवे पर कार सवार शिक्षिकाओं से छेड़छाड़

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:हाईवे पर लखनऊ की तरफ से आ रही दो शिक्षिकाओं ने ओवरटेक के दौरान दूसरे कार सवार पर असलहा दिखाकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महमूदाबाद चौराहे पर भीड़-भाड़ होने से जैसे ही कार धीमी हुई शिक्षिकाओं ने शीशा खोलकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। कार का गेट खोल कर उतरी शिक्षिकाएं पुलिस से अपनी बात कह ही रही थीं, तभी छेड़छाड़ करने वाले कार सवार भी मौके पर आ पहुंचेे। शिक्षिकाओं ने पुलिस को इशारा किया तो कस्बा इंचार्ज विपिन यादव ने संबंधित कार सवार का पीछा किया और रेलवे स्टेशन के पास पकड़ भी लिया। पूछताछ पर कस्बा इंचार्ज को कार सवार ने अपना नाम बताया।

शिक्षिकाओं का आरोप है कि कस्बा इंचार्ज ने आरोपित का सिर्फ सीट बेल्ट न लगाए होने व कार में ब्लैक शीशा होने के आरोप में चालान कर उसे जाने दिया।

शिक्षिकाओं का आरोप है कि कस्बा इंचार्ज ने आरोपित का सिर्फ सीट बेल्ट न लगाए होने व कार में ब्लैक शीशा होने के आरोप में चालान कर उसे जाने दिया। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। पीड़ित शिक्षिकाओं ने भीड़ के सामने पुलिस को ये भी बताया कि ओवरटेक के दौरान आरोपित ने उन लोगों को असलहा दिखाकर छेड़खानी की और गाली-गलौज भी किया

बीएसए ऑफिस में ज्वाइनिंग को आ रही थीं शिक्षिकाएं

शिक्षिकाओं ने बताया कि, उन्हें सहायक अध्यापक पद के लिए नियुक्ति पत्र मिला है। सोमवार को वह लोग सीतापुर में बीएसए कार्यालय में ज्वाइनिंग के जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनकी बात सुनकर भी अनदेखी कर दी।

कार की ली तलाशी, नहीं मिला असलहा

असलहा दिखाकर छेड़खानी करने का आरोप लगाने वाली शिक्षिकाओं के सामने आरोपित कार सवार को हमने दौड़ाकर पकड़ा।

Related Articles

Back to top button