उत्तर प्रदेशराज्य
मिडडे मील खाकर 12 बच्चों की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
स्वतंत्रदेश,लखनऊसरसौल स्टेशन स्थित एडेड जूनियर स्कूल शंकरानंद उच्च प्राथमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन के बाद 12 बच्चों की हालत बिगड़ गई। बच्चों को चक्कर के साथ उल्टियां आने लगीं और पेट दर्द शुरू हो गया।
सरसौल से प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को रामादेवी स्थित काशीराम ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। स्कूल में दोपहर में सब्जी-चावल खाने की बात बताई जा रही है। हालांकि खाना तो 127 बच्चों ने खाया है। बच्चों से ही पता चला है कि इन बच्चों के जेट्रोफा का फल खाने के बाद ये स्थिति हुई है। चिकित्सक बच्चों से जानकारी करने का प्रयास कर रहे हैं।