मुर्तजा आतंकी है या बीमार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासीआतंकी है या फिर मानसिक रोगी? ATS इसका पता लगाने में जुट गई है। मुर्तजा की बीमारी का दावा उसके घरवालों ने किया है। एक दिन पहले ATS ने मुर्तजा के पिता मुनीर अहमद अब्बासी से घंटों पूछताछ की थी। इस दौरान उन्होंने बार-बार बेटे को बीमार बताया।
बीमारी और इलाज की थ्योरी जांचेगी ATS
मुर्तजा के पिता मुनीर ने ATS को बताया कि उनका बेटा हाइपोमेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार है। उसका लंबे समय से इलाज चल रहा है। इसकी वजह से वो अक्सर ऐसी हरकतें करता है जो कभी-कभी बेहद खतरनाक होती हैं। मुनीर ने उसके इलाज के कुछ पर्चे भी ATS को दिए। इसमें उसकी दवाएं लिखी हैं, लेकिन बीमारी और इलाज की थ्योरी कितनी सही है ATS अब इसका पता लगाएगी।
ATS की अब तक की जांच में मुर्तजा के दुनिया के खूंखार आतंकी संगठनों से कनेक्शन सामने आए हैं। ATS उसे अदालत में कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में कोई कसर नही छोड़ना चाहती है। ऐसे में उसकी बीमारी का दावा कोर्ट में बचाव के लिए मुफीद न साबित हो, इसलिए ATS पहले ही इसकी सच्चाई सामने लाना चाहती है। ATS ने मुर्तजा के परीक्षण के लिए KGMU और PGI के डॉक्टरों से संपर्क किया है।