उत्तर प्रदेशराज्य

जांच की निगरानी इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :हाथरस के बुलगढ़ी गांव में दलित युवती से कथित गैंगरेप और हत्या के मामले में दायर अर्जियों पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुना दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की जांच की निगरानी इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- CBI जांच की निगरानी इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा, केस दिल्ली ट्रांसफर करने पर बाद में विचार करेंगे

चीफ जस्टिस एसए बोबडे की बेंच ने कहा, “जहां तक इस केस को दिल्ली ट्रांसफर करने का सवाल है तो, पहले CBI अपनी जांच पूरी कर ले, उसके बाद केस ट्रांसफर पर फैसला लेंगे। CBI अपनी स्टेटस रिपोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश करेगा। पीड़ित के परिवार और गवाहों की सुरक्षा समेत इस केस से जुड़े सभी पहलुओं को इलाहाबाद हाईकोर्ट ही देखेगा।”

15 अक्टूबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रिजर्व रख लिया था। इस मामले में पीड़ित परिवार की वकील सीमा कुशवाह और वकील इंदिरा जय सिंह ने अर्जियां लगाई थीं। उन्होंने CBI जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड या मौजूदा जज से करवाने, केस दिल्ली ट्रांसफर करने और पीड़ित परिवार-गवाहों को UP पुलिस की बजाय केंद्रीय सुरक्षाबलों की सिक्योरिटी दिलवाने की अपील की थी।

Related Articles

Back to top button