उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के लिए राहत की खबर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर है। 90 दिन बाद पहली बार कोरोना मरीजों की संख्या न्यूनतम स्तर पर है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 208 नए मरीज मिले। मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा 98.5% से भी बढ़ गया। लेकिन, राहत की इस खबर के बीच चिंता की बात भी है। प्रदेश में 24 घंटे में संक्रमण से 55 मरीजों की मौत हो गई। यानी जितने नए मरीज मिले, उसकी करीब एक चौथाई मौतें भी हुई हैं।

            लखनऊ में कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपल लेता स्वास्थ्यकर्मी।

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 3666 हैं। रिकवरी दर बढ़कर 98.5% हो गई है। संक्रमण की दर घटकर 0.01% पर आ गई। अब सिर्फ दो जिलों में ही कोरोना के नए संक्रमित दहाई अंक में मिले हैं। 60 जिलों में कोरोना के नए केस सामने आए हैं। 12 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला। प्रदेश में अब तक 17 लाख 4 हजार 790 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अच्छी बात है कि इनमें 16 लाख 78 हजार 788 लोग ठीक भी हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 22,336 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, लखनऊ में 14‚ प्रयागराज में 13‚ मेरठ में 6‚ मुजफ्फरनगर में 5, वाराणसी में 7‚ कानपुर नगर में 7‚ बरेली में 4‚ लखीमपुर–खीरी में 7‚ गौतमबुद्धनगर में 4, आगरा में 8, गाजियाबाद में 6‚ जौनपुर में 5‚ उन्नाव में 8‚ बुलंदशहर में 5, हरदोई में 6, शामली में 5, सुल्तानपुर में 4‚ बाराबंकी, आजमगढ़ में 3-3‚ मुरादाबाद में 5‚ प्रतापगढ़ में 4, बदायूं में 5‚ सहित कुछ जिलों में 3–3 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

लखनऊ और प्रयागराज में सबसे ज्यादा मौतें
लखनऊ और प्रयागराज में 15–15‚ कानपुर 6, शाहजहांपुर 3‚ सुलतानपुर‚ जालौन व मेरठ 2–2 के साथ 10 जिलों में कोरोना संक्रमण से एक–एक की मौत हुई है।

41 लाख लोगों को दोनों डोज लगी
वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी प्रदेश में काफी तेज हो गई है। अब तक 41 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके अलावा 2.3 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्हें कम से कम एक डोज लग चुकी है। राज्य में कोरोना डेथ रेट 1.3% है। अप्रैल और मई से कोरोना मामलों की तुलना की जाए तो इसमें 79% की गिरावट दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button