कोरोना वैक्सीन को अगले हफ्ते मंजूरी मिलने के आसार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सीडीएससीओ) को अपनी वैक्सीन कोविशील्ड का तीसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल डेटा सौंप दिया है। भारतीय नियामक अब इस डेटा का अध्ययन कर रहा है। सीडीएससीओ सूत्रों के अनुसार ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल पर ब्रिटेन में सोमवार को बैठक होनी है। वहां मंजूरी मिली तो करीब एक हफ्ते में भारत में भी इसे आपात मंजूरी मिल सकती है। इसलिए भारत की निगाहें इस बैठक पर हैं, क्योंकि जहां यह वैक्सीन बनी है अभी वहीं इसके आपात इस्तेमाल की इजाजत नहीं है।
भारत में मजबूत वैक्सीन वितरण के लिए ग्रांड चैलेंज शुरू
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ ‘कोविन’ चैलेंज शुरू किया है। रजिस्ट्रेशन तारीख 23 दिसंबर से 15 जनवरी तक है। शीर्ष 5 आवेदकों को कोविन एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) उपलब्ध कराया जाएगा। चयनित 2 लाख रु. जीत सकते हैं। मूल्यांकन के बाद शीर्ष दो प्रतिभागियों को क्रमश: 40 लाख और 20 लाख रु. का पुरस्कार मिलेगा।
देश कितनों को लगा टीका
- अमेरिका 7,92,142
- चीन 6,50,000
- ब्रिटेन 5,00,000
- रूस 4,40,000
- इजरायल 29,596
- कनाडा 18,583