उत्तर प्रदेशराज्य

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच ने किया खुलासा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने खुलासा किया है कि कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी क्यों की? बल्लेबाजी कोच राठौर ने बताया कि टीम 2021 टी 20 विश्व कप से पहले अपनी बल्लेबाजी के साथ ‘प्रयोग’ कर रही है और कोहली को किस स्थान पर खेलना है, ये निर्णय भी उस प्रक्रिया का एक हिस्सा था।

कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर खेलने उतरे। विराट ने अच्छी पारी खेली लेकिन बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप को देखते हुए प्रयोग कर रहा है।

ये प्रयोग अभी सफल नहीं हुआ, क्योंकि भारत के शीर्ष क्रम के इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ बिखरने के बाद विराट कोहली को 5वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा और उन्होंने अपनी भूमिका निभाई। 46 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से विराट कोहली ने नाबाद 77 रन बनाए। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने बताया कि विराट कोहली का ये लॉन्ग टर्म बैटिंग ऑर्डर नहीं है।

विक्रम राठौर ने कहा, “कुछ भी लॉन्ग टर्म नहीं है, हम सिर्फ प्रयोग कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज और आखिरी कुछ टी20 मैच हो सकते हैं। इसलिए हम थोड़े से प्रयोग कर रहे हैं और कुछ विकल्प आजमा रहे हैं। हम देखेंगे कि विराट को कहां बल्लेबाजी करने की जरूरत है। वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने अनुभव से किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हम विश्व कप के दौरान यह देखेंगे, जहां टीम को उनकी बल्लेबाजी की जरूरत होगी, वे वहां बल्लेबाजी करें।”

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी 20 करियर के अधिकांश मैचों में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है, लेकिन उन्होंने इस खेल से पहले भी 14 बार नंबर 4 पर खेला है। उन्होंने 42.20 की औसत से 422 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button