उत्तर प्रदेशराज्य
छह पीपीएस अफसरों का तबादला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के छह अधिकारियों के तबादले कर दिए। पीपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट में प्रमोद कुमार सिंह यादव, विनीत सिंह, अनुज कुमार चौधरी, अजय कुमार तृतीय, रजनीश कुमार यादव और शीतला प्रसाद पाण्डेय के नाम शामिल हैं।
डीजीपी मुख्यालय की देर रात जारी तबादला सूची के अनुसार प्रमोद कुमार सिंह यादव को पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा अयोध्या बनाया गया है, जबकि विनीत सिंह को पुलिस उपाधीक्षक पीलीभीत बनाकर भेजा गया है। अनुज कुमार चौधरी को पुलिस उपाधीक्षक रामपुर और अजय कुमार तृतीय को पुलिस उपाधीक्षक ईओडब्ल्यू सेक्टर कानपुर बनाया गया है। इसी प्रकार रजनीश कुमार यादव को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर और शीतला प्रसाद पांडेय को पुलिस उपाधीक्षक चित्रकूट बनाया गया है।