शराब के नशे में वहशी बन गया बेटा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लोरपुर ताजन गांव में एक युवक ने डंडे से पीट पीटकर पिता की हत्या कर दी। घटना बुधवार रात की है। बताया जाता है कि शराब के नशे में हुए विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी बेटे के विरुद्ध केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
लोरपुर ताजन गांव निवासी अखिलेश उर्फ गोलू (35) बुधवार देर रात घर पहुंचा तो बाहर मौजूद पिता भरतलाल (52) से विवाद हो गया। बताया जाता है कि अखिलेश नशे का आदी था। वह बुधवार रात भी नशे में पहुंचा तो पिता ने टोक दिया। इसी के बाद दोनों में विवाद बढ़ गया। कहासुनी के बीच आरोप के अनुसार गोलू ने एक डंडे से पिता की पिटाई शुरू कर दी। डंडे की पिटाई से जब भरत गिर पड़े तो गला दबा दिया। इससे उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद गोलू मौके से भाग निकला। जानकारी होने पर गुरुवार सुबह अकबरपुर पुलिस गांव पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बयान दर्ज किया गया। हत्या के मामले में भरतलाल के रिश्तेदार शैलेन्द्र की तहरीर पर पुलिस आरोपी गोलू के विरुद्ध केस दर्ज कर रही है।