उत्तर प्रदेशराज्य

आयकर विभाग का छापा अब यहाँ,अघोषित कमाई पकड़ी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रहमान इंडस्ट्रीज समूह में आयकर विभाग ने 60 करोड़ की अघोषित कमाई पकड़ी है। समूह के प्रतिष्ठानों से 60 लाख की नकदी और 60 लाख के जेवरात भी मिले हैं। दस्तावेज न दिखा पाने पर इन्हें सीज कर दिया गया है। कंपनी के मुनाफे और खर्चों में बड़ा अंतर मिला है। विभाग ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए हैं। कंपनी के संचालक अघोषित कमाई पर टैक्स चुकाने को तैयार हैं।



शहर के बड़े चमड़ा निर्यातकों में शामिल रहमान इंडस्ट्रीज समूह पर बुधवार को आयकर की टीमों ने छापा मारा था। समूह के संचालक नदीम रहमान, कामरान रहमान के जाजमऊ स्थित बंगले, फूलबाग स्थित बंगले व कार्यालय के अलावा उन्नाव के औद्योगिक क्षेत्र बंथर, अकरमपुर व सिंगरौसी स्थित टेनरी व कार्यालय और नोएडा स्थित 12 प्रतिष्ठानों में कार्रवाई शुरू की थी। इसके अलावा समूह को केमिकल सप्लाई करने वाले डायमंड केमिकल के नफीस अहमद के प्रतिष्ठान पर भी छापा मारा गया था। 

Related Articles

Back to top button