उत्तर प्रदेशराज्य

डीजीपी कांफ्रेंस की तैयारियां अंतिम चरण में

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार होने जा रही तीन दिवसीय वार्षिक पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) व पुलिस महानिरीक्षकों (आइजी) कांफ्रेंस में देश के प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे। इसको लेकर डीजीपी मुख्यालय में तैयारियां अंतिम चरण में है। कार्यालय की तरफ आने वाली रह रास्ते को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं कार्यालय की साफ सफाई के साथ कार्यक्रम स्थल को भव्य रूप से तैयार किया जा रहा है।

डीजीपी मुख्यालय के बाहर हो रहा पानी का छिड़काव।


प्रधानमंत्री 20 नवंबर को लखनऊ आकर डीजीपी मुख्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों के डीजीपी के साथ अर्द्ध सैनिक बल के मुखिया को संबोधित करेंगे। साथ ही 21 नवंबर को समापन समारोह में भाग लेने के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के लिए शहर में करीब डेढ़ दिन तक रहेंगे। वह बीस नवंबर की रात राजभवन में रुकेंगे। वहीं इससे पहले 19 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

Related Articles

Back to top button