हिस्ट्रीशीटर की हत्याकांड में एक और आरोपित नामजद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कैंपबेल रोड पर शनिवार रात सआदतगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर अनवर उर्फ अन्नू की गोली मारकर हत्या के आरोपित शारिक को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवारजन को सौंप दिया गया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल मुस्तैद रही। शांति व्यवस्था के बीच घरवालों ने शव को दफन कर दिया।
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि शारिक ने वर्चस्व को लेकर अनवर की हत्या की है। पुलिस की टीमें कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। पीड़ित परिवार ने शारिक के अलावा अली नाम के युवक को भी एफआइआर में नामजद किया है। अली पर रेकी व मुखबिरी का आरोप है। पुलिस की टीमें अली की तलाश में दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि अली ने ही शनिवार को शारिक को फोन कर अनवर के वाजपेयी मिष्ठान भंडार आने की जानकारी दी थी। हत्या की साजिश में अली के अलावा एक अन्य युवक की संलिप्तता भी सामने आई है। हालांकि पुलिस उसकी भूमिका की जांच कर रही है। आरोपित ने पुलिस से कहा है कि अनवर उसकी बेटी पर गलत नजर रखता था। हालांकि आरोपित ने इस बारे में कभी पुलिस से शिकायत नहीं की। यही नहीं, शारिक और अनवर के बीच इसको लेकर कभी विवाद भी नहीं हुआ। ऐसे में पुलिस शारिक के घरवालों से पूछताछ की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि शनिवार रात में अनवर को शारिक ने गोली मार दी थी। शारिक को मौके से स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। अनवर पर अलग अलग थानों में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं।