कौशल विकास मिशन दे रहा पीड़ित व गरीब को प्रशिक्षण का मरहम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कम पढ़ी लिखी और पीड़ित महिलाओं को पारंपरिक और आधुनिक तकनीक से जोड़कर उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से सबल बनाने की पहल शुरू हो गई है। कानपुर रोड एलडीए कालोनी के लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय परिसर के रानी लक्ष्मी बाई आशा ज्योति केंद्र में महिलाओं को तकनीक की रोशनी देकर उनकी जिंदगी को संवारने की पहल शुरू हो चुकी है।
उप्र कौशल विकास मिशन की ओर से यहां खुले प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं को पारंपरिक कढ़ाई के कोर्स के साथ ही कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जा रही है। चार से पांच महीने की ट्रेनिंग देकर पीड़त और गरीब घरों की युवतियों को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं।
सोच के साथ बदलेगा समाज: घटना तो किसी के साथ हो सकती है, लेकिन उसके बाद उसके जीवन को संवारने की जिम्मेदारी समाज की है। महिलाओं को लेकर आम लोगों की सोच बदलेगी तो फिर समाज अपने आप बदल जाएगी। युवतियों को प्रशिक्षण देकर उनके जीवन में तकनीकी ज्ञान का उजाला लाने की पहल ही आशा ज्योति केंद्र का मकसद है।