उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना का टीका लगाने के ल‍िए नहीं होना पड़ेगा परेशान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर प्रशासन जहा मेगा कैंप के जरिए टीकाकरण करा रहा है वहीं लोगों की सहूलियत के लिए मोबाइल वैन भी शुरू की गयी हैं। मोबाइल वैन मुहल्ले-मुहल्ले जाकर लोगों को टीका लगाकर कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद करेंगी। डीएम अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम से इन कोरोना मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए अब दो दर्जन टीकाकरण वैन को चलाया जाएगा।

              मोबाइल वैन मुहल्ले-मुहल्ले जाकर लोगों को टीका लगाकर कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद करेंगी।

डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक टीकाकरण को और गति प्रदान करने के उद्देश्य से केयर इंडिया के सहयोग से 23 कोविड टीकाकरण वैन को रवाना किया गया है। मोबाइल वैन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर लोगो का टीकाकरण करना सुनिश्चित करेंगी। प्रत्येक सीएचसी पर कम से कम एक वैन भेजी जा रही है। जिन इलाकों में टीकाकरण की आवश्यक्ता होगी वहां पर इनको भेजा जाएगा। डीएम के मुताबिक फिलहाल 23 मोबाइल वैन शुरू की जा रही हैं। सीएसआर से और भी वैन संचालित कराने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक इलाकों तक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button