Ekana स्टेडियम पहुंचे जय शाह
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सबसे युवा अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के सचिव जय शाह का बुधवार को बीता लखनऊ दौरा प्रदेशवासियों को बड़े तोहफे की नींव रख गया। क्रिकेटरों को सम्मानित करने आए शाह इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सुविधाओं से इतने प्रभावित हुए कि बीसीसीआइ उपाध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला से पूछ लिया, शुक्ला जी यहां अभी तक आइपीएल क्यों नहीं हुआ?
स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान जय शाह ने तीन बार इकाना स्टेडियम की तारीफ की। बोले, यह दुनिया के खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है। कहा, इस स्टेडियम को पूरे मन से बनाया है। यहां पर तो मैच होते रहने चाहिए
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि बोर्ड सचिव जय शाह ने स्टेडियम की बहुत तारीफ की। वह यहां की हाईटेक सुविधाओं से पूरी तरह संतुष्ट हैं। उन्होंने इकाना में सिर्फ आइपीएल ही नहीं, बल्कि अन्य अंतरराष्ट्रीय मैच कराने पर बल दिया। लखनऊ को जल्द ही कुछ मैचों की मेजबानी मिल सकती है।