उत्तर प्रदेशराज्य

ओपीडी मरीजों के लिए नई व्यवस्था लागू

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे होने के बाद किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था संचालित की गई थी। संक्रमण कम होने के साथ ही संस्थान में मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। केजीएमयू में अभी भी ओपीडी के लिए आनलाइन पंजीकरण व्यवस्था ऐच्छिक रूप से लागू है। केजीएमयू में प्रशासन ने आनलाइन पंजीकरण की अपील की है, ताकि संक्रमण का खतरा कम रहे और मरीजों को सुविधा हो।

KGMU कोरोना संक्रमण के थमते ही अब लखनऊ के अस्पतालों में ओपीडी मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। 

केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए आनलाइन और आफलाइन पंजीकरण को शुरू किया गया था। तीसरी लहर के कम होने के बाद मरीजों की संख्या अधिक हो गई है। ऐसे में हमारा अनुरोध है कि वह अधिक से अधिक आनलाइन पंजीकरण कराएं। मरीजों की सुविधा के लिए हमने ओपीडी इमारत में भी अलग व्यवस्था की है। मरीजों के लिए केजीएमयू की ओपीडी में भी हेल्प डेस्क पर मरीजों को आनलाइन अपाइंटमेंट की भी व्यवस्था की गई है।हेल्पडेस्क पर ऐसे मरीजों की मदद हो सकेगी जिन्होंने पंजीकरण नहीं करवाया है और उन्हें तत्काल पंजीकरण की आवश्यकता है। जिन मरीजों कोरोना के दोनों टीके लगवा रखे हैं, उन्हें आरटीपीसीआर जांच की आवश्यकता नहीं होगी। आनलाइन अपाइंटमेंट न होने या टीकाकरण पूरा न होने की स्थिति में मरीजों कोरोनावायरस की आरटीपीसीआर जांच करवानी पड़ेगी तभी ओपीडी का पर्चा बनेगा।

Related Articles

Back to top button