उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ : पॉलीटेक्निक संस्‍थानों में पढ़ाई शुरू

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से बंद चली रही पॉलीटेक्निक संस्थानों में मंगलवार से पढ़ाई शुरू हो गई। कक्षाओं में महीनों से छाया सन्नाटा खत्म हुआ तो विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों के भी चेहरे खिल उठे। महानगर के हीवेट पाॅलीटेक्निक में ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं एक साथ शुरू हुईं। सुरक्षा बंदोबस्त के बीच विद्यार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद कक्षाओं में जाने दिया गया। कक्षा में बैठने की क्षमता से आधे विद्यार्थियों को बैठाया गया। प्रधानाचार्य डाॅॅ.यूसी वाजपेयी ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निर्देश व कोरोना संक्रमण के जरूरी इंतजाम के साथ कक्षाएं शुरू की गईं। कक्षा में जो कुछ भी पढ़ाया जाएगा उसे विद्यार्थी घर बैठे भी देख व पढ़ सकता है। किसी भी विद्यार्थी को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

लखनऊ पॉलीटेक्निक में सुरक्षा के चलते ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित की जा रही हैं।

लखनऊ पॉलीटेक्निक में सुरक्षा के चलते ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित की जा रही हैं। एक सप्ताह बाद ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने पर मंथन चल रहा है। प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा के चलते अभी कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं। सुरक्षा कारणों से अभी ऑफलाइन कक्षाएं संचालित नहीं होंगी। दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रह है।

मोहान रोड स्थित गाेविंद बल्लभ पंत राजकीय पॉलीक्निक के प्रधानाचार्य केके श्रीवास्तव ने बताया कि अभी ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। सुरक्षा कारणों से अभी ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित रहेंगी। राजकीय महिला पॉलीेटेक्निक के प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव ने भी ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैँ। हालांकि अभी 30 नवंबर तक प्रवेश होंगे।

Related Articles

Back to top button