मोहर्रम के जुलूस रूट पर एटीएस की नजर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मोहर्रम पर निकाले जाने वाले ताजिया जुलूसों के रूट पर केंद्रीय पुलिस बल के साथ एटीएस को भी लगाया गया है।डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों में अलर्ट जारी करते हुए सभी जुलूसों को सुरक्षा घेरे में कर्बला तक ले जाने के निर्देश दिए हैं।
जुलूस के रास्तों पर ड्रोन से नजर, खुफिया तैनात
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि डीजीपी मुख्यालय से जिलों में 11 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल को तैनात किया गया है। जिसमें 4 कंपनी आरएएफ, 2 कंपनी सीआरपीएफ व 2 कंपनी एसएसबी और एक-एक कंपनी बीएसएफ, सीआईएसएफ व आईटीबीपी की है।जिलों की संवेदनशीलता के हिसाब से 152 कंपनी पीएसी को भी लगाया गया है। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड के साथ एटीएस टीम भी रहेगी तैनात।
जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी कराने, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी होगी। खुफिया भी अलर्ट की गई है।लखनऊ की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ 12 एडिशनल एसपी, 34 सीओ, 40 इंस्पेक्टर, 175 सब-इंस्पेक्टर, 10 महिला सब-इंस्पेक्टर, 600 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल और 150 ट्रेनी कांस्टेबल को तैनात किया गया है।