उत्तर प्रदेशराज्य

वैक्सीन का निरीक्षण करने पहुंचे योगी जी

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :उत्तर प्रदेश के 750 शहरी व 750 ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जा रहा है। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लोहिया संस्थान में वैक्सीन का ट्रायल देखने के लिए पहुंचे और अफसरों से बात की।

 

यूपी भर में किया जा रहा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, खुद निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी 

लखनऊ में केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल, लोक बंधु अस्पताल के अलावा माल, मलिहाबाद, इंदिरा नगर, काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहारा हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल और एरा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक टीकाकरण डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि वैक्सीनेशन के दो सत्र होंगे। इस दौरान दो टीमें एकसाथ टीकाकरण करेंगी। एक सत्र में 25 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण केंद्र पहुंचाने वाले लाभार्थी की जानकारी को-विन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। राज्य स्तर पर इस पूरी प्रक्रिया के नोडल प्रभारी एमडी एनएचएम और जिला स्तर पर सभी जिलों के सीएमओ बनाए गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button