‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पड़ी कानूनी पचड़े में,जानिए क्या है वजह ,.
स्वतंत्रदेश लखनऊ : गंगूबाई काठियावाड़ी के बेटे बाबूजी रावजी शाह ने संजय लीला भंसाली आलिया भट्ट और अन्य के खिलाफ केस दायर किया हैl आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया हैl यह केस गंगूबाई काठियावाड़ी के बेटे बाबूजी रावजी शाह ने किया हैl उन्होंने यह केस संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट, भंसाली प्रोडक्शन, लेखक हुसैन जैदी और रिपोर्टर जेन बोर्गिस के नाम पर किया हैl
निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’एक बार फिर कानूनी पचड़े में पड़ती नजर आ रही हैl गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग अभी आधी भी पूरी नहीं हुई है और फिल्म को लेकर विवाद हो गया हैl लॉकडाउन के बाद फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग शुरू की थीl इस फिल्म की शूटिंग का नाइट शेड्यूल पूरा कर लिया गया हैl अब आलिया भट्ट एसएस राजामौली की फिल्म आर.आर.आर. की शूटिंग कर रही हैl अब जब गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी नहीं हुई है
https://www.instagram.com/p/B7U0140lyBR/?utm_source=ig_embed
गंगूबाई के बेटे बाबूजी रावजी शाह ने संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट और अन्य के खिलाफ केस दायर किया हैl फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी किताब ‘द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ पर आधारित हैl इस किताब का लेखन हुसैन जैदी ने किया हैl वहीं इसमें रिसर्च जेन बोर्गिस ने किया थाl गंगूबाई के बेटे बाबूजी ने किताब को विवादित बताया हैl
उन्होंने पेज 50 से 69 तक के भाग को गलत बताया हैl पिटीशन के अनुसार यह किताब उनके निजी मामलों में हस्तक्षेप करती हैl 22 दिसंबर को कोर्ट में इसकी डेट थी और मुंबई सिविल कोर्ट ने 7 जनवरी तक का समय जवाब दाखिल करने के लिए दिया हैlबाबूजी रावजी शाह के वकील नरेंद्र दुबे ने यह भी कहा कि वह संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट और अन्य के खिलाफ मानहानि, महिला के गलत प्रस्तुतीकरण और अन्य मामलों में केस दायर कर सकते हैंl