उत्तर प्रदेशराज्य

बिजली विभाग की लापरवाही ने ली दो सगे भाइयों की जान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की लापरवाही के चलते चौबेपुर के गांव पचोर में दो सगे भाइयों की जान चली गई। सोमवार देर शाम टूटा विद्युत तार जोड़ा नहीं गया और करंट की चपेट में आए दोनों भाइयों की तड़पकर मौत हो गई। सब स्टेशन पर सूचना दिए जाने के बावजूद तार नहीं जोड़ने और हादसा हो जाने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

बिठूर थाना क्षेत्र के पचोर गांव में बीती शाम विद्युत तार टूटकर गिर गया था। ग्रामीणों ने सबस्टेशन में शिकायत करते हुए आपूर्ति बंद करने और तार जुड़वाने की मांग की थी।

पचोर गांव में रहने वाले लोगों के मुताबिक सोमवार की शाम करीब 7:00 बजे बिजली का तार टूट गया था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन में करके आपूर्ति बंद करने और तार जुड़वाने को कहा था। शाम होने की वजह से कोई तार जोड़ने नहीं आया और कर्मचारियों ने आपूर्ति बंद की।

रात में करीब 12:00 बजे लौटते समय टूटे हुए तारों में करंट की चपेट में आ गया। करंट से उसे तड़पता देखकर छोटा भाई 18 वर्षीय कारण बचाने के लिए दौड़ा और वह भी चपेट में आ गया। हादसा देखकर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह से दोनों भाइयों को तार से अलग किया। इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले गए, जहां पर उपचार के दौरान दोनों भाइयों ने दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button