उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के इस जिले में अब तक छह हजार से ज्यादा बवाली चिह्नित

स्वतंत्रदेश,लखनऊलोकसभा चुनाव के चलते पुलिस उन लोगों को पाबंद कर रही है, जो चुनाव प्रचार, मतदान या मतगणना के दौरान समस्या बन सकते हैं। पुलिस ने अब तक लगभग छह हजार बवालियों को चिह्नित कर उन्हें पांबदी का नोटिस जारी कर दिया है।हर बार की तरह पुलिस इस बार भी चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए बवालियों को चिह्नित करके उन्हें पाबंद किया जा रहा है। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने साफ निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोग जिनके खिलाफ पिछले वर्ष मारपीट, हत्या का प्रयास, हत्या, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज हुआ और चार्जशीट लगी है, उन सभी को सीआरपीसी की धारा 107/16 के तहत पाबंद किया जाएगा।

बलवा और मारपीट के बड़े मामलों के आरोपित भी पाबंद होंगे। विशेषकर तीन जून उपद्रव और सीएए एनआरसी बवाल के आरोपित भी पाबंद किए जाएंगे।

चुनाव सेल के मुताबिक मंगलवार तक पूरे कमिश्नरेट में करीब 5923 लोगों को पाबंदी का नोटिस जारी किया जा चुका है। पुलिस चुनाव को देखते हुए जिन लोगों को पाबंद कर रही है, उन्हें अदालत में बीस हजार से लेकर एक लाख रुपये तक बंध पत्र भरना होगा।

Related Articles

Back to top button