असद अहमद के एनकाउंटर पर बोली उमेश पाल की पत्नी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। असद के अलावा एनकाउंटर में शूटर गुलाम भी मारा गया है। बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ यूपी के झांसी में हुई है। दोनों अपराधियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। उधर, इस एनकाउंटर के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।जया पाल ने एनकाउंटर के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, “जो हुआ अच्छा हुआ, इंसाफ की शुरुआत हुई… प्रशासन न्याय दिलाएगा।” जया पाल ने आगे कहा कि सीएम योगी ने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है। पुलिस ने बहुत सहयोग किया।

ये मेरे बेटे को श्रद्धांजलि: उमेश पाल की मां
उमेश पाल की मां शांति देवी ने भी सीएम योगी को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि मैं सीएम योगी जी को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद देती हूं। मैं सीएम से अपील करती हूं कि हमें आगे भी न्याय दें। हमें सीएम पर पूरा भरोसा है। ये एनकाउंटर मेरे बेटे को श्रद्धांजलि है।