उत्तर प्रदेशराज्य
कोहरे और किसान आंदोलन ने बिगाड़ी ट्रेन और विमानों की चाल
स्वतंत्रदेश ,लखनऊपंजाब में किसान आंदोलन व ठंड के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। लखनऊ के रास्ते चलने वाली दस ट्रेनें किसान आंदोलन से प्रभावित हुई हैं। पंजाब और जम्मूतवी जाने वाली कई ट्रेनों को लुधियाना में ही रोकना पड़ गया। ठंड की वजह से कई ट्रेनें व विमान देरी के शिकार हुए।
सोमवार को ठंड के बढ़ने से यातायात सेवाएं प्रभावित हो गईं। उत्तर रेलवे के 158 स्टेशनों पर ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ। लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, जम्मू, पंजाब रूट भी प्रभावित हुआ। दूसरी तरफ पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनें बाधित हुईं।