उत्तर प्रदेशराज्य

तेजस्‍वी यादव ने की बड़ी घोषणा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की सक्रियता तेज हो गई है। गठबंधन की चर्चाएं हो रही है। कई दल गठबंधन से अलग रहकर लड़ने का ऐलान कर रहे हैं। इस बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने बड़ी घोषणा की है। उन्‍होंने कहा है कि उनका दल समाजवादी पार्टी को बिना शर्त समर्थन देगा। क्‍योंकि यूपी में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को हराने में सक्षम है। इसकी घोषणा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ही पहले ही कर चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष ने यह घोषणा विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कही। वे शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में पहुंचे थे। 

तेजस्‍वी यादव ने कहा-यूपी में भाजपा को हराने में सक्षम है सपा। जागरण
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की सक्रियता तेज हो गई है। गठबंधन की चर्चाएं हो रही है। 

ममता बनर्जी काे बिना शर्त दिया था समर्थन 

उन्‍होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी को बिना शर्त तन-मन से समर्थन दिया था। क्‍योंकि वहां भी हमें यह विश्‍वास था कि भाजपा को ममता दीदी हरा सकती हैं। इसी तरह अब यूपी में अखिलेश जी काे उनकी पार्टी समर्थन देगी। क्‍योंकि सपा ही वहां भाजपा को हरा सकती है। लालू प्रसाद यादव पहले ही यह बता चुके हैं। अखिलेश यादवने यूपी में बहुत काम किया है। वहां की जनता का आशीर्वाद उन्‍हें मिलेगा।

Related Articles

Back to top button