उत्तर प्रदेशराज्य

चोरी हुई जेसीबी बरामद

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आगरा के थाना खंदौली परिसर से सोमवार की रात चोरी हुई जेसीबी को पुलिस ने मंगलवार की रात मई रोड से बरामद कर लिया है। चालक को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि जेसीबी मालिक फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस की दो टीमें लगी हैं। हालांकि इसके साथ ही पुलिसकर्मी और जेसीबी मालिक का  एक कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा है।

थाने से चोरी हुई जेसीबी बरामद, साथ ही वायरल हो गया पुलिसकर्मी

   

थाना खंदौली के मुंशी अरुण कुमार की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ थाना खंदौली परिसर में खड़ी जेसीबी की चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। तहरीर के मुताबिक सोमवार को दिन में करीब तीन बजे दरोगा अर्जुन सिंह मलूपुर चौराहा पर चेकिंग कर रहे थे, तभी आगरा की तरफ से आई जेसीबी को जांच के लिए रोका गया था। इसमें चालक सहित दो लोग सवार थे। गाड़ी के कागजात नहीं दिखा पाने पर जेसीबी को सीज कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया था। थाना प्रभारी विपिन कुमार गौतम ने बताया कि मंगलवार की रात दो बजे मई रोड पर पेट्रोल पंप के पास से जेसीबी को बरामद कर चालक मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया है। फरार जेसीबी मालिक भूरा की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button