आठ घंटे बाद भी अम्बेडकरनगर की बढ़त बरकरार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए छठे चरण का मतदान जारी है। दस जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्र के लिए मॉक पोलिंग के बाद मतदान प्रारंभ हो गया ।
छठे चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनके सात मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी तथा बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रतिष्ठा दांव पर है। इस चरण में 2.15 करोड़ मतदाता सीएम योगी आदित्यनाथ सहित 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 66 महिला प्रत्याशी हैं। वर्ष 2017 में 57 सीट में 46 सीटों पर भाजपा का कब्जा था। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे चरण के मतदान के दौरान मतदाता काफी जोश में हैं। दोपहर तीन बजे तक दस जिले के 57 विधानसभा क्षेत्र में 46.70 प्रतिशत मतदान हो गया था। अम्बेडकरनगर ने अपनी बढ़त लगातार जारी रखी है। नौ जिलों में भी मतदान ने गति पकड़ ली थी। आठ घंटे के मतदान के बाद अम्बेडकरनगर में सर्वाधिक 52.40 तथा बलरामपुर में सबसे कम 42.67 प्रतिशत मतदान हो गया था। तीन बजे तक अम्बेडकरनगर में 52.40 प्रतिशत, बलिया में 46.48, बलरामपुर में 42.67, बस्ती में 46.49, देवरिया में 45.35, गोरखपुर में 46.44, कुशीनगर में 48.49, महराजगंज में 47.54, संतकबीर नगर में 44.67 तथा सिद्धार्थनगर में 46.70 प्रतिशत मतदान हो गया था।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में छठे चरण के मतदान में सुबह सात बजे से ही मतदाता उत्साहित हैं। दस जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्र में 1 बजे तक यानी छह घंटे में 36.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें अम्बेडकरनगर में सर्वाधिक 40.60, कुशीनगर में 39.36 तथा बस्ती में 37.48 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर मतदाता काफी उत्साहित हैं। जबकि बलरामपुर में वोटिंग प्रतिशत रफ्तार नहीं पकड़ रहा है। यहां छह घंटे में 29.89 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच में अम्बेडकरनगर में 40.60, बलिया में 36.39, बलरामपुर में 29.89, बस्ती में 37.48, देवरिया में 34.95, गोरखपुर में 36.63, कुशीनगर में 39.36, महराजगंज में 35.32, संतकबीर नगर में 34.42 तथा सिद्धार्थनगर में 36.51 प्रतिशत मतदान हुआ।