मानवता की मिशाल देता युवक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मेरठ में एक युवक सांड को बचाने के लिए कुंए में उतर गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मताबिक, शहर के रामपुर पावटी गांव में दौड़ते हुए एक सांड अचानक 15 फीट सूखे कुएं में गिर गया। गौ सेवा करने करने वाले युवाओं को इसकी सूचना मिली। सूचना पर वो तत्काल मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन डालकर उसे 15 मिनट में बाहर निकाला गया। लड़कों ने सांड को अस्पताल में इलाज करवाकर ठीक भी करवाया।
जेसीबी मशीन आने पर नितिन, साथी सोनू की मदद से कुएं में उतरा। रस्से का फंदा बनाकर इससे सांड को जेसीबी से बांधा। सांड इतना ताकतवर और घबराया हुआ था कि वो युवक पर हमला भी कर सकता था। लेकिन नितिन ने जान की परवाह किए बिना साहस दिखाया। सांड को बांधा। इसके बाद जेसीबी की मदद से सांड और युवक दोनों को कुएं से बाहर खींचा गया।
बाहर आने पर डॉक्टरों की टीम को बुलाकर सांड का इलाज कराया। सांड पूरी तरह स्वस्थ्य था। हल्की चोटें उसके शरीर पर आई थी उनके इलाज के लिए सांड को वेटनरी हॉस्पिटल ले जाया गया। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में नीरज प्रजापति, सोनू शर्मा और जेसीबी चालक प्रवीण कुमार ने सहयोग दिया।