उत्तर प्रदेशराज्य
इनकम टैक्स की छापेमारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जौनपुर के गहना कोठी में सोमवार को 6 शोरूमों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि टीम 25 गाड़ियों से अचानक आई। इसकी जानकारी बाजार में फैलते ही अफरातफरी मच गई। कई व्यापारी तो अपनी दुकान बंद कर भाग निकले।
इनकम टैक्स टीम के साथ भारी पुलिस बल भी था। गहना कोठी और कीर्ति कुंज के फर्म में ये कार्रवाई की गई। इसके बाद बाहर से शोरूम को बंद कर दिया। फर्म के व्यापारी से पूछताछ की जारी है। बता दें कि ये दोनों जौनपुर की प्रतिष्ठित फर्म में से एक हैं।