यातायात पुलिस ने किया जागरूक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में जनता का सहयोग हासिल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयोग कर रही है।आये दिन एक्सीडेंट मृत्यु जैसी घटना को देखते हुए DCP ख्याति गर्ग के आदेश पर लखनऊ के PGI हॉस्पिटल सामने यातायात पुलिस ने पर्चे बाटे ताकि लोग जागरूक हो और एक्सीडेंट जैसी घटनाये काम हो ।
एक नवंबर से शुरू होने जा रहे यातायात माह में यातायात पुलिस सख्ती से ट्रैफिक नियमों का पालन कराते हुए मार्ग दुर्घटना और उसमें होने वाली मृत्युदर में दस प्रतिशत की कमी और शहर से प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाने पर जोर होगा।इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला, नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे और नियमों से संबंधित पर्चे बांटे जाएंगे। शहर में यातायात नियमों का पालन करने वालों की संख्या बढ़े और एक स्मार्ट सिटी की तरह यहां भी यातायात नियम पालन होने का माहौल बने।
निर्धारित स्पीड से ज्यादा तेज चलने वालों, शीट बेल्ट व वाहन चलाते वक्त शराब व मोबाइल का प्रयोग करने वालेदो पहिया पर दोनों सवारियों (चार वर्ष से ऊपर) के हेलमेट व तीसरी सवारी पर विशेष नजर रहेगी ।
पिछले यातायात में सख्ती के बाद भी नहीं सुधरे लोग, यातायात नियम पालन करने को लेकर यह लखनऊ के लोगों के लिए कहा जा सकता है। न ही इन्हें चालान का डर है और न ही अपने शरीर की सुरक्षा की चिंता। इस बार चालान और जुर्माने से ज्यादा लोगो की जागरूकता पर जोर दिया ताकि सड़क हादसों में उनकी जान न जाये ।