उत्तर प्रदेशराज्य
सबसे सस्ते मेडिकल स्टोर का उद्घाटन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शनिवार को प्रदेश के सबसे सस्ते मेडिकल स्टोर का उद्घाटन कानपुर में हो गया। गुरुद्वारे में अरदास के बाद श्री गुरु रामदास मेडिकल स्टोर की शुरुआत हुई। यहां लोगों को पैथालॉजी की सुविधा भी दी की जा रही है। पहले दिन मेडिकल स्टोर पर कम लोग ही दवा खरीदने पहुंचे। जो दवाएं लोग आए दिन बेहद महंगी दरों पर खरीदते थे। गुरुद्वारे के मेडिकल स्टोर पर उन्हें आधे से भी कम दामों में मिलीं।
सुबह 8 से रात 8 बजे तक लोगों को बेहद सस्ते रेट पर दवा उपलब्ध कराई जाएगी। जो दवा नहीं भी होगी, वह थोक दवा मार्केट से मंगाकर सस्ते रेट पर उपलब्ध कराई जाएगी। यहां करीब 2 लाख 85 हजार तरह की दवाइयां आ चुकी हैं। यहां पेटेंट और जेनरिक हर प्रकार की दवा लोगों को मिलेगी।