शतरंजनुमा चारबाग स्टेशन को संवारने पर लगा ग्रहण
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अपनी शतरंजनुमा आकार के कारण पूरे देश में डिजाइन को लेकर खास स्थान रखने वाले चारबाग रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की योजना पर कुछ ग्रहण लग गया है। रेलवे ने जिस नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लि. (एनबीसीसी) को अपनी जमीन लीज पर नीलाम कर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए धन जुटाने के लिए चुना था। वह एनबीसीसी चारबाग स्टेशन के पुनर्विकास योजना से पीछे हट गई है। अब रेलवे इसकी जगह दूसरी एजेंसी को चुनेगा। हालांकि एनबीसीसी गोमतीनगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की योजना में लगा रहेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एनबीसीसी 360 करोड़ रुपये रेलवे की जमीन को नीलाम कर जुटाएगा।

महाप्रबंधक ने बताया कि चारबाग स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की इस योजना में करीब 1800 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। एनबीसीसी के बाद नई एजेंसी के चयन कर प्रोजेक्ट पूरा करने में समय लगेगा। वहीं कुछ अधिकारियों की मानें तो रेलवे जिस रेट पर लीज पर जमीन नीलाम कर रहा है।
इस प्रोजेक्ट को 2021 तक पूरा करना था। मार्च 2018 रेल मंत्री पीयूष गोयल ने चारबाग स्थित रेलवे स्टेडियम में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन के बाहर दो मंजिला भूमिगत पार्किंग, चारबाग रेल आरक्षण केंद्र से स्टेशन के अंतिम छोर तक भूमिगत रास्ता, सभी प्लेटफार्मों को कवर करते हुए लाइन के ऊपर कानकोर्स, सभी प्लेटफार्म को जोडऩे वाला अंडरग्राउंड रास्ता, एस्केलेटर और लिफ्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।