उत्तर प्रदेशराज्य
लोड से ज्यादा बिजली उपयोग तो तीन गुना चार्ज
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर और एसी का उपयोग बढ़ा दिए हैं। इस कारण बिजली खपत बढ़ गई है। बिजली विभाग अपने नियमानुसार ऐसे उपभोक्ताओं से तीन माह के बढ़े हुए लोड के आधार पर तीन गुना फिक्स्ड चार्ज वसूलता है। इसके लिए विभाग की ओर से ऐसे उपभोक्ताओं को संदेश के साथ ही बिल के माध्यम से सूचना भेजी जा रही है।
शहर के तीनों खंडों को मिला दें तो लगभग डेढ़ लाख उपभोक्ताओं का लोड बढ़ा हुआ है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुछ उपभोक्ताओं का लोड केवल उमस भरी गर्मी में बढ़ जाता है। गर्मी बीतने के बाद इन उपभोक्ताओं का लोड फिर से सामान्य हो जाता है। इससे उपभोक्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है। तय लोड से जितना अधिक बिजली खर्च करेंगे उसका तीन गुना करके उनके बिल में जोड़ दिया जाएगा। जिसका उनको भुगतान करना होगा।