उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रतापगढ़ अवैध शराब का गढ़ बना

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रतापगढ़ जिला शराब के अवैध कारोबार का गढ़ माना जाता है। पांच माह पूर्व अप्रैल महीने के पहले सप्‍ताह में प्रयागराज जोन के एडीजी की सर्विलांस टीम ने फोर्स के साथ छापेमारी की थी। छापा मारकर हथिगवां और कुंडा इलाके में करोड़ों रुपये की अवैध शराब बरामद की गई थी। हथिगवां थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें करोड़ों रुपये की शराब बरामद हुई थी। दोनों मामलों में 65 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

प्रतापगढ़ में पकड़ी गई शराब मामले में अब तक पुलिस अवैध कारोबारी संजय सिंह सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों को जेल भेज चुकी है। 

कई पुलिस अधिकारी हुए थे निलंबित

उस मामले में अब तक पुलिस अवैध कारोबारी संजय सिंह सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों को जेल भेज चुकी है। शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश न लगाने पर कुंडा कोतवाल डीपी सिंह, सीओ जितेंद्र सिंह परिहार, एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई थी। उन्‍हें निलंबित कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button