उत्तर प्रदेशराज्य
कानपुर हिंसा के बाद लखनऊ में अलर्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा की निगरानी के लिए लखनऊ में उनके घर के बाहर फोर्स तैनात की गई है। करीब 20 ऐसे लोगों की पुलिस निगरानी कर रही है, जो हिंसा की पुरानी घटनाओं में शामिल रहे हैं। ऐसा कानपुर में भड़की हिंसा को लेकर लखनऊ में जारी अलर्ट के बाद पुलिस ने किया है।
कानपुर हिंसा के बाद बेटी सुमैया राणा ने शनिवार को धरना देने का ऐलान किया था। वह शाम 5 बजे 1090 चौराहे पर पहुंचने वाली थीं। इसके पहले ही पुलिस ने उनके घर की घेराबंदी कर दी। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि पुराने मामलों में शामिल रहे लोगों की सूची निकाली गई है। सभी का पता लगाया जा रहा है। जिले भर की पुलिस फोर्स को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। सबके नंबर सर्विलांस पर हैं। सोशल मीडिया पर भी पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।