दिव्यांग बालिकाओं को मिलेगी निश्शुल्क सुविधा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मानसिक रुप से बीमार बालिकाओं का ममता स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिव्यांगन सशक्तीकरण विभाग की पहल पर लखनऊ समेत हर मंडल में ऐसे विद्यालयों में प्रवेश होगा। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से लखनऊ के राजकीय ममता विद्यालय में निश्शुल्क शिक्षा के साथ ही उसके रहने खाने की पूरी व्यवस्था होगी। छह से 18 वर्ष आयु तक की बालिकाओं को यहां इंटर तक की शिक्षा दी जाएगी। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश होगा।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मानसिक मंदित बालिकाओं को निश्शुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा लखनऊ के मोहान रोड स्थित राजकीय ममता विद्यालय जीबी पंत राजकीय पालीटेक्निक के सामने विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छह से 18 वर्ष तक की बालिकाओं को पढ़ाई के साथ ही निश्शुल्क रहने-खाने, वस्त्र, बिस्तर और चिकित्सा की व्यवस्था होगी।