उत्तर प्रदेशराज्य

सस्ता आशियाना पाने का एक और मौका

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : अगर आपकी हर माह की आय 25 हजार तक है और 4.75 लाख रुपये में फ्लैट लेना चाहते हैं तो 15 जुलाई तक का एक और मौका दिया गया है। कोरोना काल के चलते लाइट हाउस को पाने को लेकर पंजीकरण करने वालों की संख्या कम होने से अब समय सीमा को बढ़ाकर 15 जुलाई तक कर दिया गया है। लाइट हाउस पाने की पात्रता रखने वाले ही इस अवधि में ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

लाइट हाउस पाने की पात्रता रखने वाले ही इस अवधि में ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

आवास विकास परिषद की अवध विहार योजना के सेक्टर-पांच में भूखंड संख्या जी-एच -4 की दो हेक्टेयर भूमि पर लाइट हाउस बनाए जाएंगे। आवास विकास परिषद ने पहले से ही सड़क, सीवर, जलापूर्ति और बिजली की व्यवस्था कर रखी है।

  • कुल 1040 फ्लैट का निर्माण होगा।
  • 34.50 वर्गमीटर कॉरपेट एरिया है
  • भवन का सुपर एरिया 38.38 वर्गमीटर
  • भवन की कुल लागत 12,58,654 रुपये
  • केंद्रीय अंशदान 5. 50 लाख रुपये राज्य सरकार का अंशदान 2.33 लाख रुपये
  • लाभार्थी को 4,75,654 रुपये ही देना होगा।
  • अधिक लाभार्थी आने पर लाटरी से होगा आवंटन
    • आवेदन करने वाले के नाम से अथवा उनके परिवार में पति, पत्नी और आश्रित बच्चों के नाम देश के किसी भी भाग में पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
    • सालाना आय तीन लाख रुपये की आय वाले ही आवेदन कर सकेंगे।
    • इसका शपथ पत्र देना होगा कि नगर निगम सीमा का निवासी होना अनिवार्य है और कोई अपना आवास नहीं है

Related Articles

Back to top button